बामनगोड़ा में दुर्गा पूजा  को लेकर बैठक आयोजित  20 अगस्त को नए कमेटी का होगा गठन । 

बामनगोड़ा में दुर्गा पूजा  को लेकर बैठक आयोजित  20 अगस्त को नए कमेटी का होगा गठन । 


जमशेदपुर : बामनगोड़ा दुर्गा पूजा मैदान में दुर्गोत्सव को लेकर 15 अगस्त को बस्ती वासियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन को लेकर विचार - विमर्श किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार ( 20 अगस्त ) को शाम 6 बजे से बैठक होगी । जिसमें इस वर्ष दुर्गा पूजा नये ऊर्जा के साथ मनाने के लिए नई कमेटी गठित की जाएगी। बैठक में  विगत वर्ष  के आय - व्यय का व्यौरे प्रस्तुत करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों से निर्धारित बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया गया है। बैठक में कमेटी गठन तथा पूजा धूमधाम से करने को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा  गया । वहीं स्थापना काल के सदस्यों ने युवाओं को उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बैठक में चर्चा से यह बात उभरकर कर आई की वहां पूजा को लेकर गुटबाजी है। वहीं शांति प्रिय स्थानीय लोगों ने पूजा से राजनीति को दूर रखते हुए एक जुटता के साथ पूजा कराने पर बल दिया। 
बैठक में सर्वश्री केसी महतो , संतोष महतो , तुलसी महतो , भास्कर दास , उपेंद्र नाथ महतो , अजीत कुमार नंदी , सुबोलचंद्र महतो , अंकित तिवारी , विशाल पांडेय , अनीष , दीपक कुमार, निशांत महतो , अखिलेश , वरूण सिंह , सोनल देव , सन्नी , दीपक मिश्रा , रामसिंह मुंड़ा , अखिलेश दास , दीपू सिंह , विनोद शर्मा , संदीप कुमार , विकास सिंह , राहुल रजक , शकर , पंकज समेत काफी संख्या में युवा शामिल थे।