जमशेदपुर :  दिवंगत पीडीएस डीलर के आश्रित को  एसोसिएशन ने सौंपा सहायता राशि का चेक

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीडीएस डीलर मीणा नाग की आश्रित बेटियों को सोमवार को फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से 21 हजार रुपये का चेक सौंपा गया.

जमशेदपुर :  दिवंगत पीडीएस डीलर के आश्रित को  एसोसिएशन ने सौंपा सहायता राशि का चेक
चेक सौपते संगठन के पदाधिकारी
Jamshedpur:  सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीडीएस डीलर मीणा नाग की आश्रित बेटियों को सोमवार को फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से 21 हजार रुपये का चेक सौंपा गया. मीणा नाग की बीते 19 सितंबर को निधन हो गयी थी. एसोसिएशन की ओर से आपात स्थिति में सदस्यों को मदद की जाती है. उसी निमित सहायता राशि का चेक सौंपा गया. एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया कि किसी भी पीडीएस डीलर का निधन होने पर सरकार की ओर से किसी तरह का मुआवजा का प्रावधान नहीं है. एसोसिएशन मानवता के नाते सदस्यों के सहयोग से जमा फंड से आर्थिक मदद करती है. सहयोग राशि का चेक सौंपने के समय संघ के जिला अध्यक्ष मोहन साव 'पारस', वरीय उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल,महासचिव प्रमोद गुप्ता,राजकुमार ठाकुर,कोषाध्यक्ष नागेश जयसवाल,वरीय जिला सचिव सत्यनारायण रजक,जिला सचिव मनोज गुप्ता,उमेश साव,बिनोद साव,संगठन सचिव अजय कुमार सिंह,जिला प्रवक्ता पप्पू कुमार,कोर कमीटी सदस्य रंजीत कुमार,विनय  कुमार,अमरेंद्र गुप्ता,मनोज चौधरी,संजीव खलको,रामनाथ सिंह,रामविलास साव,सिकंदर साव,राजेंद्र कुमार,सुकुमार सरकार,जितेंद्र साव,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।