मध्यप्रदेश के पेशाब कांड की झामुमो ने की कड़ी निन्दा

मध्यप्रदेश के पेशाब कांड की झामुमो ने की कड़ी निन्दा

*सरायकेला :मध्य प्रदेश में भाजपा नेता द्वारा एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब किए जाने की घटना की सरायकेला-खरसावां झामुमो ने कड़ी निन्दा की है. साथ ही इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया है. गुरुवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो ने भाजपा पर जमकर बरसते हुए कहा कि यह घटना भाजपा के असली चेहरे को उजागर करती है. उक्त भाजपा नेता ने सिर्फ उस आदिवासी युवक पर नहीं बल्कि संपूर्ण आदिवासी समुदाय के आत्मसम्मान पर पेशाब करने का कार्य किया है. इस घटना के बाद यह कहना ग़लत नहीं होगा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के सम्मान का महज़ दिखावा करती है. जाहिर होता है कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का क्या चरित्र है. एक सभ्य समाज में इस तरह का आचरण बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. आगे डॉ महतो ने झारखण्ड के भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस वारदात पर यहां के भाजपा नेता आखिर मौन क्यों साधे हुए हैं. झारखण्ड एक आदिवासी बहुल राज्य है और भाजपा ने हमेशा से यहां के आदिवासियों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है. देर से ही सही परंतु अब यहां के आदिवासी जाग चुके हैं और भाजपा की नीयत को अच्छी तरह से समझ चुके हैं. जिस प्रकार से पिछले विधानसभा आम चुनाव में जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर करने का काम किया है. आनेवाले 2024 के लोकसभा और विधानसभा आम चुनावों में इसकी पुनरावृत्ति होगी और इस बार सूबे से भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अपने अस्तित्व में आने के समय से ही यहां के आदिवासियों और मूलवासियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रही है और आगे भी डटकर रहेगी. मध्य प्रदेश की घटना के विरोध में आज़ भाजपा का पुतला दहन किया गया है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर यथाशीघ्र दोषी पर कठोर कार्रवाई नहीं करती है तो झारखण्ड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों और मूलवासियों के सम्मान में वीभत्स राज्यव्यापी आंदोलन करेगा.*