वरिष्ठ नागरिकों की बैठक आयोजित , शहर के हालात पर हुई चर्चा।

वरिष्ठ नागरिकों की बैठक आयोजित , शहर के हालात पर हुई चर्चा।


 जमशेदपुर : शहर में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा के लिए मानगो  गांधी घाट पर वरिष्ठ नागरिकों की एक बैठक आयोजित की गई। सबों ने एक स्वर में कहा कि अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सामूहिक पहल भी जरूरी है। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि जमशेदपुर नागरिक परिषद नामक एक सामाजिक संगठन का गठन किया जाएगा। जानकारी में बताया गया कि संगठन के बैनर तले आगामी 29 जुलाई को शाम 4 बजे श्री घोड़ा के मंडप में बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की  एक बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में शहर को आदर्श शहर बनाने के विषयों पर सबों का विचार लिया जाएगा। साथ ही पुलिस - प्रशासन के द्वारा कहां चूक हो रही है ?  फलस्वरूप अपराधिक घटनाओं में वृद्धि दर्ज की जा रही है इस पर भी मंथन की जाएगी।
बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि  पुलिस एवं प्रशासन के लोगों को सजग व संवेदनशील होकर काम करने की जरूरत है तभी लोग सुरक्षित  महसूस करेंगे। सबों ने हाल के दिनों में  शहर में घटित घटनाओं को दुखद बताया।  छिनतई , हत्या , नशा , आत्महत्या आदि की घटित घटनाओं पर सबों ने चिंता व्यक्त की । वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि जरूरत पड़ने पर प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर हर वो मुमकिन कोशिश की जाएगी जिससे शहर शांतप्रिय बना रहे। बैठक में विधायक सरयू राय , शिवपूजन सिंह , रमेश कुमार , मिथिलेश श्रीवास्तव , रवीन्द्र सिंह , डीपी शुक्ला , कन्हैया दुबे , परशुराम शर्मा आदि शामिल थे।