सबसे गरीब विधायक के पास मात्र 1700 रूपये, तो सबसे अमीर विधायक के पास 1413 करोड़ रूपये

हाल ही में ऐसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन व़ॉच की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक पश्चिम बंगाल के इंदस विधायक सबसे गरीब जबकि कर्नाटक के कनकपुरा विधायक सबसे अमीर हैं।

सबसे गरीब विधायक के पास मात्र 1700 रूपये, तो सबसे अमीर विधायक के पास 1413 करोड़ रूपये

दिल्ली

देश में आर्थिक असमानताएं कितनी है इसे हालिया जारी सबसे अमीर विधायक और सबसे गरीब विधायकों की रिपोर्ट से समझा जा सकता है। ऐसा नहीं कि आर्थिक असमानताएं सिर्फ आम आदमी में ही, बल्कि माननियों के बीच भी यह खाई काफी बड़ी है। पश्चिम बंगाल के इंदस सीट से बीजेपी के विधायक निर्मल कुमार धारा देश के सबसे गरीब विधायक है। इनकी कुल संपत्ति मात्र 1700 रूपये है। मजे की बात है कि इनकी कोई देनदारी भी नहीं है ना कोई आपराधिक रिकॉर्ड। 39 वर्षिय निर्मल कुमार धारा 2021 में बीजेपी के टिकट पर इंदस सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचे है। इन्होंने चुनावी मैदान में टीएमसी के रूनु मेते को मात दी थी। निर्मल कुमार धारा पोस्ट ग्रेजुएट है और बर्दवान यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में एमए की डिग्री हासिल की है। हाल ही में ऐसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन व़ॉच की रिपोर्ट सामने आई है। 

गरीब विधायकों की सूची

सबसे कम संपत्ति की सूची में दूसरे नंबर पर ओड़िशा के रायगढ़ से निर्दलीय विधायक मकरंद मुडुली। उनकी कुल संपत्ति मात्र 15 हजार है। तीसरे नंबर पर पंजाब के फजिल्का से निर्दलीय विधायक नरेन्द्र पाल सिंह सोना का आता है, जिनके पास मात्र 18,370 रूपये है। चौथे नंबर पर पंजाब के ही संगरूर से विधायक नरेन्द्र कुमार भरज के पास 24,409 रूपये और पांचवे नंबर पर झारखंड के जुगसलाई से जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी के पास 30 हजार रूपये है।

कर्नाटक के विधायक सबसे अमीर

सबसे अमीर विधायकों की सूचि में पहला स्थान कर्नाटक के कनकपुरा से कांग्रेस विधायक डीके शिवकुमार का नाम आता है। उनकी कुल संपत्ति 1413 करोड़ रूपये है। दूसरे नंबर पर कर्नाटक के ही गौरीबिदनूर से निर्दलीय विधायक के एच पुट्टस्वामी गौड़ा के पास 1267 करोड़ रूपये की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर भी कर्नाटक का ही कब्जा है। गोविंदराजनगर से कांग्रेसी विधायक प्रियकृष्ण के पास 1156 करोड़ की संपत्ति है। चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश  के कुप्पम विधायक चंद्रबाबू नायडू (668 करोड़) और पांचवे नंबर पर गुजरात के मानसा से बीजेपी विधायक जयंतीभाई सोमभाई पटेल (661 करोड़) के नाम हैं।