उलीडीह राम कृष्ण कॉलोनी में मां मनसा पूजा की रही धूम 

उलीडीह राम कृष्ण कॉलोनी में मां मनसा पूजा की रही धूम 


जमशेदपुर : मानगो उलीडीह के रामकृष्ण कॉलोनी में मां मनसा पूजा का भव्य आयोजन किया गया । यहां पंडाल पूजा का उद्घाटन भाजपा नेता विकास सिंह ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। पूजा के आयोजनकर्ता शीतल रजक ने बताया कि विगत  पच्चीस वर्षों से यहां  लगातार मां मानसा की पूजा धूमधाम से की जा है । शनिवार को महा भंडारा का आयोजन होगा। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि मां मनसा बाबा बासुकीनाथ की बहन है । उनकी  पूजा अर्चना से विषैले जीवों जैसे सांप ,बिच्छू, गोजर आदि के हमले से राहत मिलती है पूरा क्षेत्र के लोगों को इससे निजात मिलती है। 
मौके पर अमरिंदर पासवान ,शीतल रजक ,जीतू गुप्ता ,मनोज ओझा ,राकेश चौबे, राकेश लोधी,वीरेन प्रसाद, राहुल यादव, राम सिंह कुशवाहा ,राकेश मंडल ,शिव साहू ,चुन्नू पांडे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।