जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्ववधान में सचिव श्री राजीव कुमार सिंह, सदस्य विकास दोदराजका, एलएडीसी के उप प्रमुख सुरेन्द्र प्रसाद दास और रत्नेश कुमार के द्वारा स्थानीय मंडल कारा में संचालित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया, साथ ही मंडल कारा के बंदियों के बीच वैसे बंदी जिनके पास अधिवक्ता ना हो का भी निरीक्षण किया गया ताकि उन्हें प्राधिकार के माध्यम से अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सके। 
इस दौरान बंदियों के बीच विधिक जागरूकता का भी आयोजन किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार माह के पहले और दूसरे रविवार को निरीक्षण का यह कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किया जाता है।
इस दौरान कारा अधीक्षक अजय कुमार प्रजापति और जेलर लवकुश भी मौजूद थे ।
उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।