न्याय सदन में शीतल जल के लिए फ्रीज डोनेट किया गया, जिला जज ने किया उद्घाटन

न्याय सदन में शीतल जल के लिए फ्रीज डोनेट किया गया, जिला जज ने किया उद्घाटन


जमशेदपुर । मारवाड़ी सम्मेलन एवम प्रभात खबर के सौजन्य से शहर के समाज सेवी ललित मित्तल द्वारा अपनी मां बिमला देवी की स्मृति में व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन भवन में लोगों को शीतल जल पीने के लिए एक फ्रीज डोनेट किया गया । इसका उद्घाटन सोमवार को प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश माननीय अनिल कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया । इस दौरान मौके पर डालसा सचिव नितीश निलेश सांगा, जिला बार संघ के सचिव अनिल तिवारी, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।