भीषण गर्मी पड़ने से बिजली गुल हो जाने पर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन हुई बेहाल

भीषण गर्मी पड़ने से बिजली गुल हो जाने पर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन हुई बेहाल

 जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर लगातार भीषण गर्मी पड़ने के कारण बार-बार बिजली गुल हो रही है ऐसी स्थिति में प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन के कार्यालय पर इनवर्टर की सुविधा ना होने से बहुत सारे कार्य में अड़चन आड़े आ रहे हैं.
 गौरतलब है कि जहां प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर वीडियो एवं सीओ के कार्यालय पर बिजली गुल हो जाने पर भी इनवर्टर से एयर कंडीशन का मजा ले रहे . वही प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने बताया कि विगत 1 वर्ष से ज्यादा समय हो जाने पर भी कई बार वीडियो को लेटर जारी कर कई बार बिजली की समस्या बताएं प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन के कार्यालय पर एयर कंडीशन भी खराब पड़े हैं  मगर वीडियो प्रवीण कुमार के कानों में जूंई तक नहीं रेंगी. भीषण गर्मी पड़ने के कारण बार-बार बिजली गुल हो जाने से बहुत सारे कार्य में बाधा पड़ रहे हैं जहाँ उन्होंने कहाँ की जिसकी लिखित शिकायत मै जिले के उपायुक्त महोदीया से मिलकर सारी समस्या बताऊंगी.
 वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की कई सारे फंड सरकार द्वारा उपलब्ध किया जा रहा है लेकिन प्रमुख बनने के बाद कई बार कुर्सी टेबल दीवार की पुताई के बारे वीडियो प्रवीण कुमार से कहा लेकिन महिला प्रमुख होने के कारण वीडियो बातों को संज्ञान में ना लेते हुए अपनी मनमर्जी दिखा रहे है.