हाथियों ने बरबाद की फसल

दुधकुंडी में हाथियों के झुंड द्वारा नष्ट किए गए गरमा धान का विधायक समीर महंती एवं रेंजर दिग्विजय सिंह ने किया निरीक्षण 

हाथियों ने बरबाद की फसल
बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती
हाथियों ने बरबाद की फसल

दुधकुंडी में हाथियों के झुंड द्वारा नष्ट किए गए गरमा धान का विधायक समीर महंती एवं रेंजर दिग्विजय सिंह ने किया निरीक्षण

बहरागोड़ा प्रखंड के खेड़ुआ पंचायत के दुधकुंडी गांव में हाथियों के झुंड के द्वारा नष्ट किए गए गरमा धान के फसल का मंगलवार को विधायक समीर महंती एवं रेंजर दिग्विजय सिंह ने निरीक्षण किया । आपको बता दें कि तीन दिनो पहले हाथी के झुंड ने  किसानों के खेतों में लगे गरमा धान की फसल को हाथियों के झुंड ने खाकर एवं पैरों से रौद कर नष्ट कर दिया था । जिसकी सूचना मिलने पर विधायक समीर महंती ने रेंजर दिग्विजय सिंह को लेकर किसानों नष्ट फसल वाले खेतो का निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने रेंजर को आदेश दिया कि ‌
 पीड़ित किसानों का फसल नष्ट होने का मुआवजा दिया जाए जिन किसानों फसल नष्ट हुआ उन किसानों को मुआवजा देने के लिए       आवश्यक कागजात उपलब्ध कराये ।