जमशेदपुर : 22 को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में गूंजेगा नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे ...

आगामी 22 अक्तूबर को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में गूंजेगा "नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिंदुभूमे सुखं वर्धितोऽहम् ..।

जमशेदपुर : 22 को  एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में गूंजेगा नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे ...
Jamshedpur : आगामी 22 अक्तूबर को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में गूंजेगा "नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिंदुभूमे  सुखं वर्धितोऽहम् ..। जी हां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) आगामी 22 अक्तूबर को देशभर के शाखाओं में अपने प्रमुख कार्यक्रमों में से एक विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाएगा। इसी कड़ी में जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में स्वयंसेवकों का जुटान होगा। जहां पथ संचलन का कार्यक्रम निर्धारित है। सभी स्वयंसेवकों को आगामी  22 अक्तूबर को सुबह 6:30 बजे निर्धारित कार्यक्रम में ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। पूर्ण गणवेश में सबों को आने के लिए कहा गया है। 
गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष संघ अपने वार्षिक कार्यक्रम के तहत विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाता है । जिसमें सभी आयु वर्ग के स्वयंसेवक श्रद्धाभाव से पूर्ण गणवेश अर्थात खाकी पैंट , सफेद शर्ट एवं सर पर काली टोपी तथा हाथों में दड़ लियें पथ संचलन के कार्यक्रम में भाग लेते हैं। शहर में महानगर नगर कमेटी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है।