मेरे ऊपर लगे आरोप बे बुनियाद -:गोपी उंराव सी ओ सदर

जमीन की खरीद बिक्री में फर्जीवाडे की खबर पर चाईबासा सदर सी ओ की प्रेस वार्ता

मेरे ऊपर लगे आरोप बे बुनियाद -:गोपी उंराव सी ओ सदर

भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने सदर अंचलाधिकारी गोपीनाथ उरांव के खिलाफ उपायुक्त अनन्य मित्तल से लिखित शिकायत के बाद जो आरोप चाईबासा सदर के  अंचलाधिकारी गोपी उरांव पर लगाये है उन आरोप पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर

सी ओ गोपी उंराव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को बे बुनियाद बताया है,उन्होंने कहा शिकायत कर्ता ने मेरे द्वारा ए सी आर कोर्ट में जाने के आदेश को ठीक तरह से नही पढ़ा गया।पढ़ते तो यह स्थिति नही आती। सदर अंचल के सी ओ गोपी उंराव ने प्रेस को बताया ए सी आर कोर्ट में जाने का आदेश 4 जनवरी 2023 को ही पारित कर दिया गया है,तब इसमे फर्जी वाड़े की बात कहा और किसलिये लिये है,सी ओ के अनुसार यह उन्हें निहित स्वार्थों के लिये परेशान करने का कृत है,

सी ओ के विरुद्ध ये है शिकायत !

उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में विनोद कुमार सावैयां ने आवेदित किया है की डीबर देवगम नामक व्यक्ति की जमीन पर वर्षों से उद्योगपति बनवारी लाल नेवटिया का अवैध कब्जा है। इसका खाता संख्या-54, खेसरा संख्या-1116, रकवा-1.40 एकड़ है। यह जमीन डीबर देवगम के पिता मोरन सिंह देवगम से बनवारी लाल नेवटिया ने पांच वर्षों की व्यावसायिक लीज पर लिया था। लेकिन बाद में नेवटिया ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर इसपर कब्जा कर लिया। इसी तरह गितिलपी मौजा में सुखलाल सावैयां की जमीन को वहीं के एक जमीन माफिया कृपेंद्र नारायण सावैयां ने फर्जीवाड़ा करके बेच दिया। इसमें भी अंचलाधिकारी गोपीनाथ उरांव की मिलीभगत थी। इस जमीन का खाता संख्या-155, प्लॉट संख्या-577 तथा 579, कुल रकवा-0.32 डिसमिल है। इस फर्जीवाड़े में मतकमहातु के ग्राम मुंडा धनुर्जय देवगम की भी संलिप्तता है।

विनोद कुमार सावैयां ने ज्ञापन में उपायुक्त से इन बिंदुओं पर जांचकर कार्रवाई की मांग की है।
इस बाबत जो खबरे प्रकाशित प्रसारित हुई है,इसी विषय को लेकर सदर अंचल अधिकारी गोपी उंराव ने प्रेसवार्ता आयोजित की