विधायक ने मिनी स्टेडियम तथा अनुमंडल अस्पताल के नये भवन का किया उद्घाटन

विधायक ने मिनी स्टेडियम तथा अनुमंडल अस्पताल के नये भवन का किया उद्घाटन


चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव तथा अनुमंडल पदाधिकारी रीना हंसदा ने नवनिर्मित भवन के पास मिनी स्टेडियम तथा अनुमंडल अस्पताल में बने नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक सुखराम उरांव तथा अनुमंडल पदाधिकारी रीना हंसदा ने विधिवत पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। बताते चले कि भारत भवन के पास 99 लाख की लागत से मिनी फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया गया हैं। जहाँ स्थानीय युवको को खेलने में सुविधा होगी। वही अनुमंडल अस्पताल में लगभग ढाई करोड़ की लागत से नए भवन का निर्माण हुआ है। नए भवन बन जाने से यहाँ के मरीजों को काफी लाभ होगा। साथ ही कमरों की कमी से जूझ रहे अस्पताल कर्मियों को काफी सुविधा मिलेगी। मौके पर सिविल सर्जन साहिर पाल, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमान शर्मा, विजय सामड, प्रीतम बंकिरा समेत काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।