सीआरएम में ट्राली पांइट का हुआ शुभारंभ।‌

सीआरएम में ट्राली पांइट का हुआ शुभारंभ।‌


जमशेदपुर : सीआरएम में सार्वजनिक मिलित  ट्रॉली पॉइंट  का शुभारंभ सीआरएम जेडीसी  की टीम के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम का उद्घाटन वीपी एच० आर० एम० अत्रया सान्याल ,  वीपी एस०  एस० प्रोबाल घोष , एवं यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, सह संयोजक शीलेश सिंह संयुक्त रूप से फीटा काटकर शुभारंभ कियें। 
ट्राली पॉइंट सुविधा बहाल होने से कैंटीन में  स्थाई कर्मचारी एवं वेंडर पार्टनर के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 
बताया गया कि 150 से ज्यादा लोगों के बैठने का यहां प्रबंध है।  कैंटीन के समीप वृक्षारोपण भी किया गया। 
उद्घाटन कार्यक्रम में चीफ सीआरएम अजय झा, इंजीनियरिंग सर्विस के चीफ , हेड  केडी झा , अनुराग,संतोष वैद्य ,जतिंदर कुमार,argya देव, साईं कुमार हेड एचआरएम संजय कुमार, चीफ एचआरएम मुकेश अग्रवाल, कैंटीन डिपार्टमेंट से स्नेहा कुमारी, रूपा कुमारी,एवं टाटा वर्कर्स यूनियन यूनियन के पदाधिकारी शत्रुघ्न राय ,शाहनवाज आलम,अजय चौधरी,हरिशंकर सिंह एवं विभागीय पदाधिकारी नितेश राज, अशोक गुप्ता, सरोज पांडे, संदीप बेहेरा ,दिनेश्वर कुमार, सूरज कुमार, गुलाब यादव एवं सीआरएम  के कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सीआरएम जेडीसी के वाइस चेयरमैन अश्विनी मथान एवं  सचिव प्रशस्ति श्रेया  ने की।