कुलसचिव पर करेंगे 420 का मुकदमा  : आजसू छात्र संघ

कुलसचिव पर करेंगे 420 का मुकदमा  : आजसू छात्र संघ

जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ जिला कमिटी राजेश महतो एवं कामेश्वर महतो के नेतृत्व में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य को एक मांग पत्र सौपा गया। आरोप है कि  कोल्हान यूनिवर्सिटी नये - नये नियम लाकर छात्रों को परेशान कर रही है तथा आर्थिक दोहन पर उतारू है। छात्र नेताओं ने सीयूईटी पर भी सवाल खड़ा किया। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि यदि मांगों की अनदेखी की गई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में चेतावनी दी गई है कि यदि नामांकन से किसी भी छात्र को वंचित किया गया तो कुलपति एवं विभाग पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया जाएगा। 

 प्रमुख मांगे 
1 - जितने छात्र एडमिशन के लिए फॉर्म भरें है सबों का नामांकन सुनिश्चित करना होगा।
2 - सभी विभागों में सीटो की संख्या बढ़ाई जाए। 
3 - मेघा सूची का प्रकाशन 12 के अंक के आधार पर हो क्योंकि 22 हजार छात्रों ने सीयूईटी परीक्षा देने के बाद भी साधारण छात्रों की तरफ आवेदन किये हैं क्योंकि इस समय रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हुआ था। 

इस दौरान कोल्हान  के  उपाध्यक्ष राजेश महतो ,जिला संयोजक कामेश्वर प्रसाद ,शैलेश सिंह ,अमृतांशु सिंह ,अनिमेष कुमार ,सनी गिरी ,सूरज कुमार,दिलनवाज खान,नीतीश कुमार महतो,शेखर आनंद उपस्थित थे।